राज्यमंत्री की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं ने गाया वंदे मातरम्
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.)। कनखल स्थित इस मामलेपायलट बाबा कॉलेज में राज्य मंत्री सुनील सैनी की उपस्थिति में वंदे मातरम् सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा गाया गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुनील सैनी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया गया।
श्री सैनी ने कहाकि हम सबको स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना है। स्वदेशी की भावनाओं को लेकर आगे बढ़ाना है। स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करके भारत को विश्व गुरु बनाना है।साथ ही साथ उत्तराखंड राज्य को सबसे अग्रणी राज्य बनाना है। उत्तराखंड की देवतुल्य जनता को स्वदेशी की भावनाओं के साथ उत्तराखंड के विकास में सहभागी बनना है। हमारा देश मजबूत होगा, राज्य मजबूत होगा, इसी के साथ हम सब मजबूत होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड के उत्पाद निर्यात में अपना लोहा मनवा चुके हैं। नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक के अनुसार 59.13 अंकों के साथ उत्तराखंड देश में 9वां स्थान पाकर हिमालयी राज्यों में शीर्ष स्थान पा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



