झारखंड पुलिस और एसबीआई के बीच सैलरी पैकेज एमओयू का विस्तार, अब 10 लाख का सामान्य जीवन बीमा भी

डीजीपी सहित अन्य अधिकारी

रांची, 09 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच हुए सैलरी पैकेज समझौता ज्ञापन (एमओयू) का विस्तार किया गया है। इसके तहत पुलिसकर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं में महत्वपूर्ण वृद्धि की गई है।

गुरुवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में डीजीपी की उपस्थिति में एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य पुलिस कर्मियों के हित में हुए सैलरी पैकेज एमओयू में जोड़ी गई नई सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।

बैठक में बताया गया कि अब इस एमओयू के तहत 10 लाख रुपये का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) भी जोड़ा गया है। इस नई सुविधा के अनुसार, यदि किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु आकस्मिक दुर्घटना के अलावा किसी अन्य कारण से भी होती है, तो भी उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का बीमा लाभ प्रदान किया जाएगा।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि वर्ष 2023 में हुए पहले एमओयू के बाद से अब तक 32 पुलिसकर्मियों के परिजनों को आकस्मिक बीमा लाभ प्रदान किया जा चुका है। एमओयू से पहले की घटनाओं में भी नौ परिवारों को यह लाभ मिला है। इस प्रकार, पिछले दो वर्षों में कुल 43 परिवारों को पुलिस सैलरी पैकेज अकाउंट के अंतर्गत सहायता प्रदान की गई है।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी और पुलिस महानिदेशक, झारखंड ने एक-दूसरे को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर आईजी प्रभात कुमार, क्रांति कुमार गडिदेशी डॉ माइकल राज एस, अनुप बिरथरे एसबीआई से विवेक चंद्र जयसवाल और मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर