हिसार : उद्यमियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करता फार्मेसी क्षेत्र : प्रो. जगमोहन

‘भविष्य का निर्माण: उद्यमिता यात्रा और विदेशी अवसर’ विषय पर व्याख्यान आयोजित

हिसार, 8 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल विज्ञान विभाग द्वारा ‘भविष्य का निर्माण: उद्यमिता यात्रा और विदेशी अवसर’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। वीआरबी एनालिटिक्स, मुंबई के निदेशक जगमोहन वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। सेमिनार में लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील शर्मा, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. अश्विनी कुमार, डॉ. रेखा राव, डॉ. विक्रमजीत, डॉ. मनोज मेडल और अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता जगमोहन वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि फार्मेसी क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। जो नवाचार करना चाहते हैं तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार करना चाहते हैं, यह क्षेत्र उन उद्यमियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करता है। प्रौद्योगिकी में प्रगति, स्वास्थ्य सेवा की बढ़ती मांगों और व्यक्तिगत चिकित्सा की ओर बदलाव के साथ, फार्मेसी पेशेवरों के लिए परिदृश्य पहले से कहीं अधिक गतिशील है, और इसलिए उद्यमी भी एक बहुत अच्छा कैरियर विकल्प है।

उन्होंने कहा कि विचार, भाग्य, कनेक्शन, संपर्क और वित्तीय बैकअप इन सभी चीजों की एक उद्यमी बनने के लिए आवश्यकता होती है। उन्होंने विभिन्न निजी क्षेत्र की नौकरियों के बारे में भी चर्चा की, जैसे अनुसंधान और विकास बाजार पहुंच उत्पादन बिक्री। उन्होंने विद्यार्थियों को संबंधित क्षेत्रों में ऑनलाइन प्रमाणपत्रों के माध्यम से अपने कौशल को बढ़ाने, एमएस एक्सेल, एमएस वर्ड, पावर प्वाइंट, प्रोग्रामिंग आदि जैसे सॉफ्टवेयर सीखने का सुझाव दिया। उन्होंने निजी नौकरियों में आने वाली विभिन्न चुनौतियों और उनसे निपटने के तरीकों के बारे में भी बात की। उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा नई चीजें सीखने, कभी भी कम्फर्ट जोन में न रहने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि फोकस, कौशल सेट, समय प्रबंधन सफल होने के लिए आवश्यक सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं और व्यक्ति के पास अलग-अलग बैकअप योजनाएं होनी चाहिए और विभिन्न अवसरों का पता लगाने के लिए उत्सुक और उत्साही होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर