हर्षवर्धन सपकाल ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया

- कहा - राज्य में पार्टी को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करेंगे

मुंबई, 18 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मंगलवार को मुंबई में अपना पदभार ग्रहण निवर्तमान अध्यक्ष नाना पटोले से ग्रहण किया। मौके पर हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि वह राज्य में पार्टी संगठन को मजबूत करने और उसे फिर से सत्ता में लाने के लिए काम करेंगे।

अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि वह महाराष्ट्र में पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए ईमानदार और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी रमेश चेन्निथला को बताना चाहता हूं कि मैं मुख्यमंत्री सहित किसी अन्य पद के लिए प्रयास नहीं करूंगा। मैं सीएम, एमपी (संसद सदस्य) या एमएलए (विधानसभा सदस्य) नहीं बनना चाहता। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा कि पार्टी सत्ता में लौटे और एक कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री बने। सपकाल भविष्य के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए जिला इकाई प्रमुखों, पदाधिकारियों और अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि सपकाल में कठिन समय में भी पार्टी को आगे ले जाने का दृढ़ संकल्प है। पूर्व मुख्यमंत्री बालासाहेब थोरात ने कहा, स्थानीय निकाय चुनावों में हमारे पास पासा पलटने का अच्छा अवसर है। सपकाल संगठन के व्यक्ति हैं और राज्य इकाई का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त हैं। थोरात ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस चुनौती का सामना करना चाहिए और समाज को एकजुट करने, लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा के लिए काम करना चाहिए। सपकाल ने ऐसे समय में कार्यभार संभाला है जब नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद निराशा के दौर से गुजर रही है। नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय विधानसभा में उसे सिर्फ 16 सीटें ही मिल पाई थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर