टीजीटी समेत कई अध्यापकों का अनुबंध 31 मार्च 2026 तक बढ़ा

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने शिक्षकों के हित में फैसला लेते हुए एचकेआरएन के माध्यम से कार्यरत 679 टीजीटी अध्यापकों को रिक्त पदों में समायोजित करने का फैसला किया है। सरप्लस घोषित किए जाने के बाद 1 अप्रैल 2025 को हटाए गए इन अध्यापकों को विभाग में रिक्त टीजीटी अध्यापकों के पदों पर पुन: समायोजित किया जायेगा। जिन सरप्लस टीजीटी अध्यापकों का कांट्रैक्ट 31 मार्च 2025 को समाप्त हो चुका था, उसे भी सरकार ने 31 मार्च 2026 तक बढ़ाने की अनुमति दे दी गई है। इसके साथ ही जिन आर्ट एजुकेशन असिस्टेंट व फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट का अनुबंध समाप्त हो गया था, अब उनका अनुबंध भी आगामी 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इसके बारे में विभाग ने पत्र जारी भी कर दिया है। इससे बड़ी संख्या में शिक्षकों और उनके परिवारों को राहत मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर