हरियाणा के 63 हजार किसानों को बड़ी राहत

लागू की वन टाइम सेटलमेंट योजना, 31 मार्च 2026 तक रहेगी जारी

मृतक किसानों का 100 फीसदी तो डिफाल्टरों को 50 फीसदी ब्याज माफी

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने किसानों को बड़ी राहत दी है। बैंक की ओर से वन टाइम सेटलमेंट योजना की शुरुआत की गई है, जिससे 63 हजार किसानों को फायदा मिलेगा। बैंक की ओर से मृतक किसानों का 100 फीसदी ब्याज माफ करने और डिफाल्टर किसानों को 50 फीसदी ब्याज माफी की राहत देने का फैसला लिया गया है।

हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन अमरपाल राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में डिफाल्टर खातों के निपटाने के लिए ओटीएस लागू करने के साथ जिला शाखाओं को नए ऋणी केस करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैंक चेयरमैन अमरपाल राणा ने शुक्रवार को बताया कि इस योजना का लाभ 31 मार्च 2022 तक अपने ऋण का भुगतान न कर पाने के कारण डिफाल्टर रहे किसानों को मिलेगा, ऐसे 63 हजार किसान हैं।

उन्होंने बताया कि जिन किसानों की मृत्यु हो चुकी है या फिर कोई विधवा महिला है, उस मामले में 100 प्रतिशत ब्याज पूरी तरह माफ किया जाएगा, जिससे उनके परिवारों को बड़ी वित्तीय राहत मिलेगी और उनका आर्थिक बोझ भी कम होगा। वहीं, अन्य डिफाल्टर किसानों के लिए 50 प्रतिशत ब्याज माफी का प्रावधान किया गया है, ताकि वे न्यूनतम भुगतान के साथ अपने खाता निपटा सकें। एकमुश्त भुगतान योजना (ओटीएस) 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी। बैंक की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ओटीएस के जरिये किसानों को वर्षों पुरानी देनदारियां चुकाने का बेहतर मौका है।

हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन अमर पाल राणा ने बताया कि बैठक के दौरान जिला शाखाओं को नए ऋण केस का टारगेट दिया गया। हर शाखा कम से कम 10 नए ऋण केस करेगी। वहीं, डिफाल्टर लोगों से रिकवरी का भी टारगेट जिला शाखाओं को दिया गया। हर जिला शाखा डिफाल्टर राशि की ज्यादा से ज्यादा रिकवरी करेगी, ताकि बैंकिंग प्रणाली को मजबूत किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर