पट्टी कल्याणा में 2 व 3 अप्रैल काे जुटेंगे हरियाणा भाजपा के दिग्गज

पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों के लिए हाेगा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

चंडीगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के भाजपा दिग्गजों की अहम बैठक 2 व 3 अप्रैल को समालखा (पानीपत) के पट्टी कल्याणा में होगी। पट्टी कल्याण स्थित ग्रामीण साधना केंद्र में पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों का प्रशिक्षण भी होगा। यह जानकारी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने दी।

प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, सह-प्रभारी सुरेंद्र नागर, संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा सहित हरियाणा से केंद्रीय मंत्रियों के अलावा नायब सरकार के मंत्री व वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय आईटी एवं सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालविया भी मौजूद रहेंगे।

बड़ाैली ने बताया कि उन्हाेंने विगत दिवस नई दिल्ली प्रवास के दाैरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर इस प्रशिक्षण शिविर के बारे में दी। उन्हाेंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के स्थापना दिवस - 6 अप्रैल को प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी। प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के सभी 27 जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों तथा सभी मंडल अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। बड़ौली ने कहा कि प्रदेश में संगठन की नियुक्तियां हो चुकी हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी संगठनात्मक विषयों पर बातचीत हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर