हरियाणा : मैच फिक्सिंग, जुआ और सट्टेबाजी पर होगी अब सात साल की सजा

प्रस्ताव मंजूरी के लिए चुनाव आयोग के पास भेजने का फैसला

चंडीगढ़, 17 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में अब क्रिकेट मैचों पर फिक्सिंग, जुआ और सट्टेबाजी पर अब सात साल की सजा होगी। शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार इस संबंध में एक अध्यादेश लेकर आई है। जिसे मंत्रिमंडल की स्वीकृति के साथ मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजने का फैसला लिया गया है।

इस अध्यादेश में प्रावधान किया गया है कि अब हरियाणा में जुआ खेलना अथवा किसी मैच पर सट्टा लगाना संज्ञेय अपराध होगा। हरियाणा में कोई भी व्यक्ति यदि किसी भी तरह की सट्टेबाजी में शामिल होता है अथवा कोई मैच फिक्सिंग करता है तो उस पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा। ऐसी असामाजिक गतिविधियों में शामिल व्यक्ति को जुर्म में दोषी पाए जाने पर सात साल की सजा और सात लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश सरकार पांच अध्यादेश पहले ही ला चुकी है, जिन पर राज्यपाल अपने हस्ताक्षर कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी विधानसभा में मंजूर नहीं कराया जा सका है।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील सक्सेना

   

सम्बंधित खबर