
चंडीगढ़, 8 मई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी राजकीय कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बीती रात मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाकर मौजूदा हालातों का रिव्यू किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने सभी प्रस्तावित राजकीय कार्यक्रम स्थगित कर दिए। मुख्यमंत्री नायब सैनी को कल करनाल जिले के सालवन गांव में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेना था। सालवन में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। भारत-पाक लड़ाई गहराने की आशंका के चलते अब सीएम इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।
इस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुवार को पंचकूला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने हरियाणा व देश की समृद्धि और खुशहाली की अरदास की। सैनी ने कहा कि उनका परम सौभाग्य है कि यहां शीश नवाने का अवसर मिला, प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए यहां आया हूं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा