नकद पुरस्कार व छात्रवृति के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन खिलाड़ी
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खिलाड़ियाें की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन नकद पुरस्कार और छात्रवृत्ति प्रबंधन प्रणाली शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने सोमवार की रात आयोजित कार्यक्रम के दौरान कंप्यूटर का माउस का बटन दबाकर एक पोर्टल का शुभारंभ किया।
हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों को बताया कि अब खिलाड़ी नकद पुरस्कार और छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों और खिलाड़िय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कार दिए जाते हैं। यह नकद पुरस्कार विभिन्न राज्य, राष्ट्रीय, ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिए जाते हैं। आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है और खिलाड़ी अब नकद पुरस्कार और छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन केवल खेल विभाग के पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए पोर्टल पूरे साल खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी 1 अप्रैल 2024 और उसके बाद की प्रतियोगिताओं के लिए पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कोई भी पदक विजेता खिलाड़ी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि ऑनलाइन प्रणाली शुरू होने से खिलाड़ियाें का समय बचेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए आवेदक एक छात्र और खेल खिलाड़ी होना चाहिए। आवेदकों को अपने खेल के आधार पर पदक जीतना जरूरी है। आवेदक के परिवार की वार्षिक पारिवारिक आय एससी वर्ग में 2.50 लाख रुपये और और सामान्य वर्ग में 1.80 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा हमेशा से ही खिलाड़िय़ों की भूमि रही है। राज्य सरकार की खेल नीति के अनुसार ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिए 6 करोड़, रजत पदक के लिए 4 करोड़ और कांस्य पदक के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं, जो देशभर में इनाम राशि है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा