मुख्यमंत्री ने शिक्षा बोर्ड के टॉपर्स से बात कर बढ़ाया हौसला

आर्ट, कॉमर्स और विज्ञान संकाय के टॉपर को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

चंडीगढ़, 14 मई (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा के टॉपर छात्र और छात्राओं से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियाें के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये होनहार विद्यार्थी पूरे हरियाणा के लिए गौरव का विषय हैं और युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने वाले आदर्श बनकर उभरे हैं।

मुख्यमंत्री सैनी ने बुधवार काे कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कैथल जिले के अर्पण दीप सिंह, आर्ट्स संकाय की टॉपर जींद की सरोज और विज्ञान संकाय के टॉपर भिवानी के नमन से व्यक्तिगत रूप से टेलीफाेन पर बात की। उन्होंने तीनों विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ये सफलता उनके आत्मविश्वास, परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के विद्यार्थी देशभर में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। सरकार प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग दे रही है और आगे भी देती रहेगी। जो विद्यार्थी आज उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, वे कल समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री सैनी ने विद्यार्थियों के माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की इस सफलता में उनका समर्पण और प्रोत्साहन भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इसी तरह कड़ी मेहनत जारी रखें और देश के विकास में अपना योगदान दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर