हरियाणा सरकार का फैसला: स्टेट व एचटेट की होगी आजीवन मान्यता

चंडीगढ़, 6 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए हरियाणा में राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टेट) और हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) पास करने वाले पौने तीन लाख से अधिक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उनके प्रमाणपत्र कभी रद्द नहीं होंगे। केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) प्रमाणपत्र की तर्ज पर एचटेट और स्टेट प्रमाणपत्र भी जीवन भर के लिए मान्य होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने मंगलवार काे इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एचटेट और स्टेट पास करने वाले युवाओं के प्रमाणपत्रों की मान्यता आजीवन (लाइफ टाइम) के लिए कर दी है। पहले एचटेट प्रमाणपत्र की मान्यता पांच साल के लिए थी, जिसे जून 2020 में सात साल कर दिया गया था।

एचटेट प्रमाणपत्र को आजीवन वैध करने से जेबीटी (जूनियर बेसिक ट्रेंड), टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) और पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) कोर्स करने वाले पौने तीन लाख युवाओं को राहत मिली है, जिनके पास एचटेट पास के प्रमाणपत्र हैं। एचटेट पास एसोसिएशन लंबे समय से सरकार पर एचटेट प्रमाणपत्र की अवधि को बढ़ाने का दबाव बनाए हुए थी। प्रदेश सरकार ने इन युवाओं को राहत देते हुए प्रमाणपत्रों की मान्यता जीवन भर के लिए मान्य कर दी है। ऐसे में युवाओं को दोबारा एचटेट परीक्षा पास नहीं करनी पड़ेगी। जल्द ही पात्र युवाओं को आजीवन वैधता संबंधी प्रमाणपत्र जारी कर दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर