सहकारिता मंत्री ने किया कॉपरेटिव बैंक सिरसा की चौटाला शाखा प्रबंधक को सस्पेंड
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

चंडीगढ़, 4 अप्रैल (हि.स.)। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) चौटाला में हुए गबन में सिरसा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की चौटाला शाखा के प्रबंधक को भी सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा।
आज यहां जारी बयान में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के संज्ञान में सिरसा के गांव चौटाला की प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) व गांव में ही संचालित कॉपरेटिव बैंक शाखा प्रबंधक की भूमिका जांच के दायरे में थी।
उन्होंने हरको बैंक के एमडी प्रफुल्ल रंजन को तत्काल शाखा प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए, जिसके बाद शाम होते-होते मंडी डबवाली पदस्थ व वर्तमान में सिरसा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक शाखा चौटाला का प्रभार सम्भाल रहे सुभाष चन्द्र के निलंबन के आदेश जारी हो गए। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा