हरियाणा सरकार ने नए डीजीपी के लिए यूपीएससी को भेजा पैनल

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में नए पुलिस महानिदेशक की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरियाणा सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा भेजे गए पैनल में शत्रुजीत कपूर, एसके जैन, आलोक मित्तल, अजय सिंघल और एएस चावला शामिल हैं। नियमानुसार यूपीएससी पैनल में से तीन अफसरों के नाम हरियाणा सरकार को भेजेगी। सरकार इन तीन अधिकारियों में से किसी एक को पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी देगी। इस संबंध में निर्णय के लिए अगले सप्ताह यूपीएससी बैठक बुला सकता है। बैठक में सरकार के मुख्य सचिव व गृह सचिव भी शामिल होंगी।

यह दूसरा अवसर पर है जब सरकार की तरफ से डीजीपी के पैनल को भेजा गया है। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने यूपीएससी को पैनल भेजा था मगर यूपीएससी ने पैनल को खारिज कर दिया था। यूपीएससी का कहना था कि हरियाणा में डीजीपी का पद खाली नहीं है। शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर चल रहे हैं।

सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक लेवल 16 में आने वाले डीजीपी रैंक के सभी सदस्यों का नाम पैनल में भेजना जरूरी होता है। सभी डीजीपी रैंक वालों से पूछा गया था कि क्या उनका नाम पैनल भेजा जाए तो सभी ने हामी भरी। यदि डीजीपी रैंक का कोई अफसर नहीं है तो फिर एडीजीपी रैंक के अफसरों का नाम पैनल में भेजा जाता है। यूपीएससी की आपत्ति के बाद सरकार ने शत्रुजीत कपूर को कार्य मुक्त किया और उसके बाद नई तैनाती के लिए दोबारा प्रक्रिया शुरू की है।

शत्रुजीत कपूर को पद से हटाने के बाद कार्यवाही पुलिस महानिदेशक बनाए गए ओपी सिंह का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। सरकार द्वारा यूपीएससी को पैनल भेजने के बाद साफ हो गया है कि अब सरकार उन्हें तीन माह की एक्सटेंशन नहीं देगी। प्रदेश में एक जनवरी को नए पुलिस महानिदेशक की तैनाती हो जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर