हरियाणा में अध्यापकों की तबादला प्रक्रिया शुरू

जिला शिक्षा अधिकारी 8 अप्रैल तक देंगे मुख्यालय को रिपोर्ट

चंडीगढ़, 4 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार से अध्यापकों के तबादलों को लेकर स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने तबादला प्रक्रिया को लागू करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते सभी पीजीटी, प्रधानाचार्यों का डेटा एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश दिए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर आदेश दिए कि सामान्य ट्रांसफर अभियान के लिए एमआईएस पोर्टल पर पीजीटी/प्रधानाचार्यों आदि के लिए शिक्षक डेटा अपडेट करें। उन्होंने कहा कि विभाग अंतर जिला ट्रांसफर और सामान्य ट्रांसफर अभियान शुरू करने जा रहा है। विभाग ने हाल ही में टीजीटीएस/पीआरटी की कई नियुक्तियां, पीआरटी के टीजीटी के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा कई पीआरटी भी सीधे चयन में टीजीटी के रूप में चयनित हुए हैं। यह देखा गया है कि ऐसे सभी शिक्षकों का विवरण अभी भी एमआईएस पोर्टल पर अपडेट किया जाना है। ट्रांसफर प्रक्रिया के त्रुटि रहित और सुचारू समापन के लिए, सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी शिक्षकों का डेटा बिना किसी देरी के एमआईएस पोर्टल पर सभी मामलों में सही ढंग से अपडेट करें। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सोमवार 8 अप्रैल को शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है, जिसमें पुष्टि की गई हो कि शिक्षकों के एमआईएस प्रोफाइल अपडेट के लिए कोई मामला लंबित नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर