विधानसभा में सदस्याें ने अंग्रेजी, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू में भी ली शपथ

राज्यपाल ने वरिष्ठ विधायक कादियान को बनाया था प्रोटेम स्पीकर

पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलियास को दो बार लेनी पड़ी शपथ

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा की पंद्रहवीं विधानसभा के लिए शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ज्यादातर विधायकों ने हिंदी भाषा में ही शपथ ग्रहण की। जबकि कुछ विधायकों ने अंग्रेजी व संस्कृत तो दो विधायकों ने उर्दू भाषा में शपथ ग्रहण की। पंजाबी भाषा में शपथ ग्रहण करने वाले दो विधायक हिंदी से पंजाबी भाषा में गलत ट्रांसलेशन कर गए। शपथ के दाैरान अपना नाम न लेने पर पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलियास को दो बार शपथ लेनी पड़ी।

शुक्रशार काे एक दिवसीय विशेष सत्र में विधानसभा के सबसे वरिष्ठतम विधायकों में शामिल डॉ. रघुबीर सिंह कादियान ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में रघुबीर सिंह कादियान को एक्टिंग स्पीकर के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। यह तीसरा मौका है जब डॉ. रघुबीर सिंह कादियान ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई। अधिकांश विधायकों ने हिंदी में ही पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। वहीं कुछ ऐसे विधायक भी थे, जिन्होंने अंग्रेजी, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू में शपथ ग्रहण की। सबसे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ ग्रहण की। इसके बाद कैबिनेट व राज्य मंत्रियों ने एक-एक करके पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मंत्रियों के बाद महिला विधायकों ने शपथ ली और इसके बाद विधायकों ने जिलावार एक-एक करके पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

मंत्रियों में समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की। वहीं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रुति चौधरी ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण की। ओलंपियन और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने शपथ ग्रहण करने के बाद आखिर में ‘जय जवान’, ‘जय किसान’, ‘जय पहलवान’ का नारा लगाया। भिवानी से चौथी बार जीत हासिल करने वाले भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ को ओथ लेने में दिक्कत आई तो प्रोटेम स्पीकर कादियान ने उन्हें बोल कर शपथ दिलाई।

इसी तरह ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, शाहबाद के विधायक रामकरण काला को भी कादियान ने बोलकर शपथ दिलाई।

पूर्व मंत्री व नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव, करनाल विधायक जगमोहन आनंद और इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप ने संस्कृत में तथा रतिया विधायक जरनैल सिंह तथा कालांवाली से विधायक शीशपाल ने पंजाबी में शपथ ग्रहण की। पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलियास और हथीन विधायक मोहम्मद इजराइल ने उर्दू में शपथ ग्रहण की। मोहम्मद इलियास ने पहली बार में अपना नाम नहीं लिया तो कांग्रेस विधायकों ने उन्हें फिर से ओथ लेने को कहा। इसके बाद उन्होंने दोबारा से शपथ ग्रहण की। कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, रोहतक विधायक बीबी बतरा व इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने भी अंग्रेजी में ओथ ली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर