
खनन मंत्री बोले, चालान मैं नहीं अनिल विज करते हैं
सोनीपत को मिलेगा दशहरा ग्राउंड
चंडीगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के अंतिम दिन बादली के विधायक कुलदीप वत्स ने रेत, बजरी, क्रशर तथा पत्थर खनन में ओवरलोड और ओवरसाइज चालान में धांधली के आरोप लगाए। वत्स ने कहा कि जिनकी सेटिंग होती है उनके वाहनों को छोड़ दिया जाता है और गरीब किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली के 2-2 लाख के चालान काटे जा रहे हैं। माइनिंग मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने साथ बैठे परिवहन मंत्री अनिल विज का नाम लेते हुए कहा कि चालान ये करते हैं, ये बताएंगे।
इस पर विज ने कहा कि मैंने विभाग के अधिकारियों को ओवरलोड और ओवरसाइज वाहनों के अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिए हैं। कुलदीप वत्स ने किसानों के चालान पर नाराजगी जताई। इस पर पंवार ने कहा कि 2024 में सरकार ने तय किया था कि जो किसान भूमि को समतल करने के लिए मिट्टी लेकर आते हैं, उन्हें एसडीएम से परमिट लेना होगा। इसकी न तो कोई फीस होगी और न ही परमिट के बाद चालान होगा। वहीं अगर किसान निजी उपयोग के लिए भी मिट्टी लेकर आते हैं तो वे बहुत कम दरों पर इसका परमिट ले सकते हैं।
सोनीपत विधायक निखिल मदान की मांग निकाय मंत्री विपुल गोयल ने खारिज कर दी थी लेकिन जब संसदीय कार्य मामले मंत्री महिपाल सिंह ढांडा इसके समर्थन में आए तो गोयल ने ऐलान किया कि सोनीपत नगर निगम द्वारा चिह्नित जमीन पर रामलीला (दशहरा) ग्राउंड बनाया जाएगा। विपुल गोयल ने कहा कि उन्होंने मेयर रहते हुए दशहरा ग्राउंड के लिए 10 एकड़ जमीन चिह्नित की थी। उन्होंने कहा कि रामलीला के दिनों में हनुमान स्वरूप सजते हैं। छोटी कालोनीयों में पुतले जलाए जाते हैं, इससे आगजनी का डर रहता है। महिपाल ढांडा ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि हनुमान स्वरूप की शुरूआत पानीपत से हुई। अब इसका प्रचलन प्रदेश जिलों व राज्यों में भी चल पड़ा है। ढांडा के समर्थन के बाद निकाय मंत्री ने कहा कि निगम द्वारा चिह्नित जमीन का अध्ययन करके सरकार दशहरा ग्राउंड बनाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा