- हरियाणा राज्य के नौ जिले बनेंगे औद्योगिक कलस्टर
- पांच साल में बनेंगे 10 अत्याधुनिक औद्योगिक शहर
चंडीगढ़, 13 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने एनसीआर क्षेत्र को लाजिस्टिक हब बनाने के साथ ही सरकार अलग-अलग जिलों में वहां की जरूरत और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर नये औद्योगिक कलस्टर विकसित करने का ऐलान किया है। आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर पूरे राज्य में पांच साल के भीतर 10 नये अत्याधुनिक औद्योगिक शहर बसाए जाएंगे। प्रत्येक औद्योगिक शहर में आसपास रहने वाले 50 हजार ग्रामीण युवाओं को नौकरियां मिलेंगी।
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा पेश किए नई सरकार के रोडमैप में कहा गया है कि लाजिस्टिक्स कास्ट को कम करने के लिए महेंद्रगढ़ में इंटीग्रेटिड मल्टीमाडल लाजिस्टिक्स हब के निर्माण में तेजी लाने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार रोहतक में इलेक्ट्रिक वाहनों के पुर्जे बनाने के लिए ईवी पार्क स्थापित करेगी। पंचकूला और फरीदाबाद में आइटी पार्क तथा डाटा सेंटर बनाए जाएंगे। सोनीपत में विश्व स्तरीय लाजिस्टिक्स हब तैयार होगा, जबकि पलवल में औद्योगिक माडल पार्क बनाया जाएगा। झज्जर में फुटवियर पार्क, हिसार में औद्योगिक कलस्टर, कुरुक्षेत्र में आधुनिक सूरजमुखी तेल की मिल तथा रेवाड़ी में देश की सबसे बड़ी सरसो का तेल बनाने की सहकारी मिल स्थापित की जाएगी। मुद्रा योजना के अतिरिक्त अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी उद्यमियों की 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी भी अब हरियाणा सरकार उठाने जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा