
-विधायक ने 2015 में हुई मनोहर लाल की घोषणा पर मांगा जवाब , हरियाणा विधानसभा में प्रश्नकाल कुछ सवाल
चंडीगढ़, 18 मार्च (हि.स.)। भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मंगलवार को विधानसभा में रेवाड़ी कॉलेज की बिल्डिंग के निर्माण का मुद्दा उठाया। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने इसके जवाब में कहा कि लिसाना ग्राम पंचायत ने 8 एकड़ 1 कनाल 8 मरला जमीन कॉलेज निर्माण के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग को पट्टे पर दी है। बिल्डिंग का नक्शा तैयार करवाया जा रहा है। इस पर अगले वित्तीय वर्ष में काम शुरू कर दिया जाएगा। यादव ने कहा कि 2015 में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कॉलेज की घोषणा की थी। 2017 से 6 कमरों में कक्षाएं चल रही हैं। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा है कि रेवाड़ी में कालेज के लिए जल्द ही नई इमारत का निर्माण किया जाएगा।
ड्रेनेज पक्का करने पर होगा विचार-
जुलाना विधायक विनेश फोगाट के विस में सवाल पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हलके की ड्रेनों की सफाई करवाई गई है। जून-2023 के बाद पानी का कोई ओवरफ्लो नहीं है। सरकार ने पंप हाउसों की क्षमता बढ़ाई है। पंप हाउसों पर 24 घंटे सातों दिन बिजली आपूर्ति हो रही हैं। कच्ची नहरों को पक्का करने की मांग पर श्रुति चौधरी ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो सरकार इस पर भी विचार करेगी।
कोसली में बनेगा हॉकी का एस्ट्राट्रफ-
खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि विभाग द्वारा कोसली के कंवाली गांव में हॉकी खिलाडिय़ों के लिए हॉकी अकादमी स्थापित करेगी। यहां हॉकी एस्ट्राट्रफ भी बनाया जाएगा। इसके लिए साइट प्लान 23 जनवरी को ही विभाग के पास रेवाड़ी से पहुंचा है। इस पर विचार किया जा रहा है। यहां से विधायक अनिल ढहीना की मांग पर खेल मंत्री ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में सरकार इस पर काम शुरू कर देगी।
पशु चिकित्सकों की होगी भर्ती-
कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा के सवाल पर पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि राज्य में पशु चिकित्सकों के कुल 1184 स्पीकृत पद हैं। इनमें से 157 पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि इन पदों को भी भरने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मंजूरी मिलते ही भर्ती की जाएगी। वहीं कालका के में पशु चिकित्सकों के सभी 10 पद भरे होने की जानकारी मंत्री ने सदन में दी।
फतेहपुर बनेगा नगर पालिका-
पुंडरी हलके की फतेहपुर ग्राम पंचायत को सरकार नगर पालिका का दर्जा देगी। यहां से विधायक सतपाल जाम्बा के सवाल पर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि दिसंबर-2024 में ही पुंडरी विधायक की ओर से इस मांग को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने 28 जनवरी को ही कैथल डीसी को पत्र लिखकर पूरी रिपोर्ट मांग ली है। डीसी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी।
चेक बाउंस की होगी जांच-
बरोदा विधायक इंदूराज नरवाल ने विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के अंतर्गत पांच करोड़ के कार्य पूरे नहीं होने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उनके द्वारा सवाल लगाए जाने के बाद अधिकारियों ने सरपंचों को चेक जारी कर दिए। चार गांवों के चेक बाउंस भी हो गए। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बाउंस हुए चेक की सरकार जांच करवाएगी। मंत्री ने यह भी बताया कि कुल 72 स्वीकृत कार्यों में से 58 पूरे हो चुके हैं। इस पर इंदूराज नरवाल ने कहा कि उनके पास जो लिखित में जवाब आया है, उसमें 31 कार्य पूरे होने की बात कही गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा