भाजपा पार्टी के जनप्रतिनिधि का व्हाट्सएप हुआ हैक, पार्टी के ग्रुप में फैल गई अश्लील साम्रगी
- Admin Admin
- Dec 08, 2024
जालौन, 8 दिसंबर (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक घटना घटी जहां पर भाजपा पार्टी के जनप्रतिनिधि का व्हाट्सएप हैक हो गया। हैक होते ही पार्टी के सोशल मीडिया ग्रुपों में अश्लील सामग्री वायरल हो गई।s इसको देखते ही लोगों में तमाम तरीके की चर्चाएं होने लगी। वही कई लोगों ने जनप्रतिनिधि से इस्तीफे की मांग तक कर डाली।
बता दें कि पूरा मामला उरई कोतवाली का है जहां पर वार्ड सभासद के मोबाइल को हैक कर लिया गया और कुछ ही देर में सभी ग्रुपों में अश्लील सामग्री वायरल होने लगी। इसको देखते जिले के पार्टी के शीर्ष कमान में सनसनी फैल गई। वहीं, जनप्रतिनिधि का कहना है कि वह जिले से बाहर है और मेरे व्हाट्सएप को हैक कर लिया गया है जिससे यह घटना घटी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा