ऋषिकेश : विकास की राह पर भट्टोवाला, 15 लाख की मिली साैगात, साेलर और स्ट्रीट लाइट्स का ताेहफा
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
- मंत्री प्रेमचंद बाेले, बाहरियाें काे न बेचें अपनी जमीन, बजट सत्र में लाया जाएगा सख्त भू-कानून
ऋषिकेश, 02 दिसंबर (हि.स.)।
भट्टोवाला में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न विकास कार्यों की घोषणाएं कीं। उन्होंने 15 लाख रुपये सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से देने, 50 सोलर लाइट और 50 स्ट्रीट लाइट प्रदान करने की घोषणा की।
सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया। ग्रामीणों को कूड़ेदान भी वितरित किए गए।
17 साल की विकास यात्रा का जिक्र
जन संवाद कार्यक्रम में विकास की नई योजनाओं और प्रदेश के भविष्य को लेकर सकारात्मक चर्चाएं हुईं। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भट्टोवाला क्षेत्र की जनता ने हमेशा उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया है। उन्होंने याद दिलाया कि 17 वर्ष पहले इस क्षेत्र की हालत खराब थी। उनके जनप्रतिनिधि बनने के बाद क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ है।
प्रदेश में विकास और कानून व्यवस्था के नए आयाम
अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश में कई प्रगतिशील कानूनों को लागू करने वाला पहला राज्य बन चुका है। धर्मांतरण कानून, सख्त नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता और दंगा नियंत्रण कानून जैसे कदम इस दिशा में मील का पत्थर हैं। उन्होंने कहा िक अब परीक्षाओं में पारदर्शिता के साथ मेहनती युवाओं को नौकरी मिलती है। प्रदर्शन के नाम पर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाती है।
बजट सत्र में सख्त भू कानून की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार आगामी बजट सत्र में सख्त भू कानून लाने जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपनी जमीन बाहरी लोगों को न बेचें और क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखें। इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान दीपा राणा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र रमोला, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह