खवासपुर-मानिकपुर सड़क मार्ग पर पनार नदी में पुल निर्माण की मांग तेज
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
अररिया 06 दिसम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज प्रखंड का पूर्वी क्षेत्र विकास की रौशनी से कोसों दूर है। खवासपुर-मानिकपुर सड़क मार्ग पर वर्षों से पनार नदी में पुल निर्माण की मांग ग्रामीण द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि उदासीन है।
अररिया गलगलिया रेलखंड में खवासपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले इस महत्वपूर्ण सड़क जो एनएच 27 से मानिकपुर से लहसनगंज होते हुए खवासपुर रमैई तक जाती है। इस सड़क मार्ग में पनार नदी में वर्षों से पुल निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है।फारबिसगंज प्रखंड का पूर्वी इलाका हमेशा से बाढ़ प्रभावित इलाका रहा है। पनार नदी पर पुल नहीं बनने के कारण बरसात के दिनों में खवासपुर-लहसुनगंज-मानिकपुर सड़क पर पनार नदी में आवागमन के लिए नाव एक मात्र सहारा है।इन दिनों सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।जिला प्रशासन को समय रहते इन पुल निर्माण कार्य कराने को लेकर ध्यान देनी चाहिए।बाढ़ के समय इन सड़कों पर आवागमन बाधित हो जाता है। इस पुल के बन जाने से लोगों को एनएच से खवासपुर आने जाने में काफी सुविधा होगी।
खास करके बरसात के दिनों में इस इलाके के लोगों को फारबिसगंज अररिया आने जाने के लिए एक नए विकल्प के तौर पर सड़क मिल जाएगा। रमैई खवासपुर लहसुनगंज हलहलिया होते हुए मानिकपुर बुर्जा चौक एन एच 57 तक जाने वाली सड़क है।इस पुल के नहीं बनने से जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ इस इलाके के लोगों में खासी नाराजगी देखी जा सकती है।इस इलाके के लोगों ने कई बार रोड नहीं तो वोट नहीं के निर्णय के तहत जनप्रतिनिधियों का वहिष्कार कर चुका है।सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से चलने से इस इलाके के लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। खास करके पनार नदी में पुल निर्माण के कार्य का वर्षों से इस इलाके के लोगों के द्वारा मांग किया जा रहा है लेकिन पुल निर्माण कार्य में देरी से इस इलाके के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर