दुकानों के बोर्डों की एकरूपता व पहाड़ी शैली से भवाली को मिलेगी नई पहचान : जिलाधिकारी
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
नैनीताल, 9 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी वंदना ने भवाली नगर का पैदल भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और कई मुद्दों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। जनता और व्यापारियों ने जिलाधिकारी की इस कार्यशैली की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि भवाली के मुख्य और ऊपरी बाजारों में एकरूपता लाने के लिए देहरादून की तर्ज पर सभी प्रतिष्ठानों के आगे एक समान साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा बाजार क्षेत्र के घरों को पहाड़ी शैली में सजाया जाएगा, जिससे नगर को नई पहचान मिलेगी। नगरपालिका को इस योजना को शीघ्र क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अंतर्गत 546 लाख रुपये की लागत से बन रहे कैंची बाइपास और पार्किंग मॉल के शीघ्र निर्माण का आश्वासन भी दिया।
पैदल भ्रमण के दौरान जनता ने जल निकासी, सड़कों की मरम्मत और सफाई से संबंधित समस्याएं जिलाधिकारी के सामने रखीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर कई समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया।
इस दौरान भवाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपिल और अन्य व्यापारियों ने जिलाधिकारी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया। स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी के सक्रिय और त्वरित निर्णयों को सराहा।
इस अवसर पर प्रकाश आर्या, शिवांशु जोशी, पंकज अद्वैती, अखिलेश सेमवाल, जुगल मठपाल, दयाल आर्या, संजय वर्मा, नंदकिशोर पांडेय, विजय कुमार, लेवेंद्र क्विरा, महेश जोशी, रमेश जोशी, मुकेश कुमार, संजू जोशी, पवन रावत, भावेश तिवारी, कबीर साह, नीरज रावत और कमल गोस्वामी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी