केंद्रीय मंत्री शेखावत और गिरिराज सिंह ने डॉ. आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शेखावत ने एक्स पोस्ट में लिखा, “संविधान के रचनाकार डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण पर शत शत नमन!”
गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा कि संविधान शिल्पी डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनका पूरा जीवन राष्ट्र-निर्माण, समानता और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी



