राज्यपाल ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

राज्यपाल ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

--रक्तदान और अंगदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य: आनंदीबेन पटेल

लखनऊ, 06 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को एच0डी0एफ0सी0 बैंक और डॉ0 राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से मुलाकात की तथा उनके प्रयासों की सराहना की। बताैर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और इससे बेहतर सेवा समाज के लिए कुछ नहीं हो सकता।

राज्यपाल ने बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बैंक को अपने नेटवर्क के माध्यम से रक्तदान और अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में पहल करनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने परिवारों को भी बच्चों को रक्तदान और अंगदान के महत्व से परिचित कराने पर जोर दिया।

राज्यपाल ने समाज में रक्तदान और अंगदान को लेकर मौजूद भ्रांतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार परिवार अंगदान के लिए सहमत नहीं होते, लेकिन इस विषय में जागरूकता बढ़ाना और भ्रांतियाँ दूर करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बैंक ऐसी योजनाएं लेकर आए, जो रक्तदान और अंगदान के प्रति लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों द्वारा भी इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमारे पूर्वज हमारे लिए जंगल और पेड़ छोड़कर गए, इसी प्रकार हमें भी आने वाली पीढ़ियों के लिए पेड़ लगाने की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया और इसे एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य का हिस्सा बताया। इस अवसर पर एच0डी0एफ0सी0 बैंक के स्टेट हेड सौरभ श्रीवास्तव जानकारी दी कि बैंक का लखनऊ में यह 16वां वार्षिक रक्तदान शिविर है। इस अवसर पर एच०डी०एफ०सी० बैंक के जोनल हेड, प्रभात उपाध्याय, सिटी हेड संजय शर्मा, जोनल हेड, मनोज राय, बैंक के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सहित अन्य लाेग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर