जींद, 8 दिसंबर (हि.स.)। जुलाना कस्बे के हांसी रोड पर स्थित भाजपा से नपा चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा के निजी कार्यालय पर वार्ड 13 के लोगों ने सोमवार को पेयजल पाइप लाइन बिछाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। वार्ड के लोगों ने आरोप लगाया कि नपा चेयरमैन डा० संजय जांगड़ा पाइप लाइन बिछाने से मना कर रहे हैं।
वार्ड 13 के पार्षद प्रतितिधि रिंकू दर्जनों महिलाओं को लेकर नपा चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा के कार्यालय पर पहूंचे और चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों को समझाने के लिए डा. संजय जांगड़ा उनके बीच में आए। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने का काम उनके अंडर नही आता। यह जनस्वास्थ्य विभाग के अंडर आता है। उन्होंने कहा कि वो किसी को पाइप लाइन बिछाने से क्यों रोकेंगे। जुलाना के पूरे कस्बे में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया जा चुका है। सभी वार्डों में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। किसी भी नागरिक को पेयजल के लिए परेशान नही होने दिया जाएगा। इसके बावजूद वार्ड 13 की महिलाएं बिफर गई और नारेबाजी करते हुए चले गए। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई नवीन नेहरा ने बताया कि जुलाना में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। वार्ड 13 में अवैध कालोनी का मामला था। अगर वार्ड के लोग लिखित में देंगे कि यह कालोनी वैध है तो पाइप लाइन बिछा दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



