पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों का गुस्सा बरदाश्त से बाहर, विरोध प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
हंदवाड़ा ,6 दिसंबर (हि.स.)। पानी की किल्लत के चलते गोनीपोरा हंदवाड़ा के लोगों ने पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग पीएचई डिपार्टमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और तलरी ब्रिज के पास हंदवाड़ा-विलगाम रोड को जाम कर दिया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि वे पीने के पानी की कमी के कारण लंबे समय से परेशान हैं जिसके कारण उन्होंने डिपार्टमेंट के खिलाफ नारे लगाए। विरोध के बाद एमएलए लंगेट शेख खुर्शीद, तहसीलदार हंदवाड़ा जीशान खान एसएचओ हंदवाड़ा विलायत सोफी, पीएचई डिपार्टमेंट की एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की शिकायतें सुनीं।
एमएलए शेख खुर्शीद ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि जब तक कोई पक्का समाधान नहीं हो जाता तब तक पानी के टैंकर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें दो से तीन महीने लग सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



