ताबूत में जवान का शव पहुंचा रेडबैंक चाय बागान, आंसुओं के साथ अंतिम विदाई

जलपाईगुड़ी, 09 नवंबर (हि.स.)। सीआरपीएफ जवान विनोद मिंज (42) को उनके गांव रेडबैंक टी एस्टेट में परिवार सहित ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शनिवार दोपहर को जवान का शव बागान के गोरजू लाइन स्थित घर लाया गया। जवान की अंतिम यात्रा देखने के लिए कई लोग नागराकाटा में राष्ट्रीय राजमार्ग-17 पर जलढाका पुल पर इंतजार कर रहे थे।

जैसे ही शव बागान में दाखिल हुआ, पूरा इलाका गमजदा हो गया। पत्नी स्वीटी मिंज मां, भाई और पांच साल की बेटी के साथ पति के पार्थिव शरीर से लिपट बिलख-बिलख कर रोने लगी। सीआरपीएफ की ओर से शहीद जवान को गार्ड ऑफ़ ऑर्नर दिया गया।

बताया जा रहा है कि विनोद की मौत की खबर उनके परिवार को पिछले शुक्रवार को मिली थी। वह रांची के जमुरा में सीआरपीएफ की 157वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, अचानक सीने में दर्द के बाद वह बीमार पड़ गये थे। जिसके बाद उनका निधन हो गया। सीआरपीएफ के सिलीगुड़ी ग्रुप सेंटर के सहायक कमांडर सुनील शर्मा ने कहा कि हम एक अत्यधिक कुशल, समर्पित और अनुशासित जवान के आकस्मिक निधन से दु:खी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर