भीमताल में बच्ची की गलती से कार खेतों में गिरी, रेलिंग होती तो न होती दुर्घटना

नैनीताल, 7 अक्टूबर (हि.स.)। घोड़ाखाल धुलई ग्रामसभा में एक घर के सामने खड़ी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी। इस घटना के बाद आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण कुमार निवासी धुलई घोड़ाखाल रोज की तरह अपनी कार को घर के बाहर सड़क किनारे खड़ी कर चले गए थे। गाड़ी बंद करना भूल गए, जिसके कारण उनकी बेटी गाड़ी के अंदर खेलते हुए हैंडब्रेक खींच बैठी, जिससे कार अनियंत्रित होकर खेतों की ओर लुड़क गयी। गनीमत यह रही कि बच्ची को कोई चोट नहीं आई।

समाजसेवी पूरन जोशी ने बताया कि यदि लोक निर्माण विभाग ने सड़क किनारे सुरक्षा दीवार लगाई होती, तो यह हादसा टल सकता था। उन्होंने बताया कि पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर