एकल अभियान कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि  हाेंगे गाेरक्ष प्रान्त  के प्रचारक 

गोरखपुर, 9 नवंबर (हि.स.)।एकल अभियान सम्पूर्ण भारत के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों के 1 लाख से अधिक गाँवों में समग्र विकास हेतु विगत 34 वर्षों से प्रयत्नशील है। भारत सरकार द्वारा 2017 का गाँधी शान्ति पुरस्कार प्राप्त यह अभियान भारत के 398 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में सफलतापूर्वक चल रहे एकल विद्यालयों द्वारा पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से समाज जागरण का सफल प्रयास किया जा रहा है।

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण व वनवासी बच्चों में छिपी खेल प्रतिभा का विकास करने व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय खेलों कबड्डी, कुश्ती और एथलीट के आयोजन का प्रयास किया गया है। इसके अन्तर्गत मध्य उत्तर प्रदेश सम्भाग के 17 जिलों से चुने हुए 600 खिलाड़ी (बालक/बालिका) अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 10 व 11 नम्बर, 2024 काे रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मे एक भव्य खेल-कूद समारोह आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उदघाटन 10 नवम्बर 2024 प्रातः 11 बजे किया जायेगा, जिसके मुख्य अतिथि डॉ.पूनम टण्डन कुलपति दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि अनूप सराफ वरिष्ठ समाजसेवी, पुष्पदन्त जैन सम्भाग संरक्षक रहेंगे। कार्यक्रम का समापन समारोह 11 नवम्बर 2024 11 बजे किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि रमेश जी प्रान्त प्रचारक गोरक्ष प्रान्त, विशिष्ट अतिथि अनिल बंसल सम्भाग उपाध्यक्ष म. उ.प्र., अमरनाथ पाण्डेय सम्भाग जागरण शिक्षा प्रभारी म.उ.प्र. रहेंगे।

इस कार्यक्रम में सुनीत टेकड़ीवाल, शरद सिंह, डॉ. महेन्द्र अग्रवाल, रामबुझारत पासी, श्रीमती तारा मल्ल, कंचन त्रिपाठी, पुष्पा मिश्रा, ओमप्रकाश धीरज, विजय बिन्द, मालिकराम, मांगेश्वर , रिंकू , अंकित, शिव सहाय,महेश बाबा, किरीटमणि आदि उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर