नगर परिषद और प्रशासन ने बिना रेट लिस्ट वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई की

जम्मू, 9 अक्टूबर (हि.स.)।

रियासी नगर परिषद और प्रशासन की एक टीम ने वीरवार को नगर के प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना रेट लिस्ट के सामान बेच रहे विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की गई। टीम में तहसीलदार नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल थे।

साथ ही टीम ने अवैध रूप से स्थापित रेहड़ी-फड़ी वालों पर भी कार्रवाई की और उन्हें आवश्यक आदेश दिए। इस कार्रवाई का उद्देश्य नगर में व्यापारिक अनुशासन बनाए रखना और आम जनता को सुविधा सुनिश्चित करना बताया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर