नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया स्वच्छता का संदेश

जयपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय जयपुर की ओर से 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत विद्याधर नगर क्षेत्र में नेशनल हैंडलूम के निकट आम जनता के बीच स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

विभागीय पंजीकृत दल अलसाना रंग थिएटर सोसायटी, जयपुर और विभागीय कलाकार राजू जौहरी द्वारा प्रस्तुत किये गए इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व, खुले में कचरा न फेंकने, एकल उपयोग प्लास्टिक से बचने और अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित करना था। कलाकारों ने अपनी सशक्त प्रस्तुति के माध्यम से न केवल मनोरंजन किया, बल्कि दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने के लाभों और गंदगी से होने वाले नुकसानों को भी प्रभावी ढंग से उजागर किया। स्वच्छता विशेष अभियान 5.0 का लक्ष्य जन भागीदारी से स्वच्छता को एक आदत बनाना है। नुक्कड़ नाटक एक शक्तिशाली माध्यम है जो सीधे लोगों से जुड़ता है और उन्हें सरल भाषा में एक महत्वपूर्ण संदेश देता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर