जोगेश्वरी ट्रामा हॉस्पिटल में बढ़ेगी आईसीयू बेडों की संख्या
- Admin Admin
- Oct 09, 2025
मुंबई, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जोगेश्वरी के ट्रामा केयर हॉस्पिटल में आईसीयू बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुंबई मनपा प्रशासन ने आईसीयू बिस्तरों की संख्या 12 से बढ़ाकर 22 करने का निर्णय लिया है।
अस्पताल में एक्स- रे, सीटी स्कैन व एमएरआई की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन कुछ दिनों पहले कुछ मशीनें काम न करने की शिकायत सामने आई थी। बीएमसी अधिकारियों के अनुसार पहले अस्पताल में 10 आईसीयू बेड थे। इसके दो बेड बढ़ाए गए। अब बेडों की संख्या बढ़ाकर 22 करने का निर्णय लिया गया है। कुछ महीने पहले टेंडर निकाला गया था। इसमें सिर्फ एक बोलीदाता ने रूचि दिखाई। इसके बाद फिर से टेंडर जारी किया गया है। अच्छी कंपनी को चुना जाएगा। मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में कुल 16 अस्पताल है जिसमें आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने के लिए फिर से टेंडर जारी हो सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



