युवाओं की छिपी प्रतिभा को मुखरित कर उन्हें मंच प्रदान करती है संस्था: अमरनाथ

- मीरजापुर साहित्य चेतना समाज ने आयोजित की सामान्य ज्ञान व निबंध प्रतियोगिता

मीरजापुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। साहित्य चेतना समाज की जिला इकाई के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन नगर के भरुहना स्थित विंध्यवासिनी महाविद्यालय में रविवार को किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में नगर सहित सुदूर ग्रामीण अंचल के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 1985 में गाजीपुर में स्थापित यह संस्था वर्ष पर्यंत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों एवं युवाओं के भीतर छिपी प्रतिभा को मुखरित व उजागर कर उन्हें मंच प्रदान करती है। संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को दिसम्बर में एक समारोह आयोजित कर स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इनसे विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होता है। विंध्यवासिनी महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलती है। उन्होंने संस्था द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा की।

प्रतियोगिता प्रभारी कु. सृष्टिराज ने बताया कि चार वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छह, मध्यम वर्ग में कक्षा सात व आठ, ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा नौ व दस एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ग्यारह व बारह के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर