पत्रकारों को बंधक बनाकर पीटने वाले चेयरमैन को पुलिस ने भेजा जेल

हमीरपुर,07 नवम्बर(हि.स.)। गत दिनों अपने एक सहयोगी के घर बुलाकर दो पत्रकारों को कमरे में बंद कर उन्हें निर्वस्त्र करके पीटने वाले सरीला चेयरमैन पवन अनुरागी को भाजपा ने बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। जिससे बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने अपहरण कर जान से मारने के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।

बीती 27 अक्टूबर को सरीला चेयरमैन पवन अनुरागी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर क्षेत्रीय पत्रकार अमित द्विवेद्वी व शैलेंद्र मिश्रा को एक सहयोगी के घर बुलाकर उन्हे बंधक बनाने के बाद बुरी तरह से निर्वस्त्र कर पीटा था। जिसके बाद दोनों को मूत्रपान भी कराया था। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पत्रकार महासंघ व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे में धरना प्रदर्शन करते हुए डीएम व एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मुख्य आरोपित चेयरमैन की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। जिसपर पत्रकारों ने उच्चाधिकारियों व भाजपा जिलाध्यक्ष से भी कार्रवाई की मांग की। जिसपर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने चेयमैन के अमानवीय व्यवहार को देखते हुए चार अक्टूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजकर सरीला चेयरमैन पवन अनुरागी को पार्टी से निष्कासन करने की मांग की थी। प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष की शिकायत पर चेयरमैन को छह अक्टूबर को पार्टी से निष्कासित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित चेयरमैन के खिलाफ धारा 133, 352, 140 (4), 61 (2), 191 (2), 115 (2), 127 (2), 351 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर