पाकिस्तान में आर्मी चीफ का कार्यकाल तीन से बढ़ाकर पांच वर्ष किया गया
- Admin Admin
- Nov 05, 2024
इस्लामाबाद, 05 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने प्रासंगिक कानूनों में संशोधन कर आर्मी चीफ का कार्यकाल 03 साल से बढ़ाकर 05 साल कर दिया है। ऐसे में मौजूदा आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर 2027 तक पद पर कायम रहेंगे। इससे पहले उनका कार्यकाल अगले साल 2025 में खत्म होने वाला था। साथ ही पाकिस्तानी सेना के दूसरे सीनियर कमांडरों का कार्यकाल भी बढ़ाया गया है।
रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान आर्मी एक्ट 1952 में संशोधन का प्रस्ताव रखा था ताकि सेवा प्रमुखों के कार्यकाल को बढ़ाया जा सके। इसके बाद नेशनल असेंबली ने सोमवार को सशस्त्र बलों की सभी तीन शाखाओं से संबंधित कानूनों में संशोधन की मांग करने वाले एक विधेयक को मंजूरी दे दी। सदन के अध्यक्ष अयाज सादिक ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया। इन संशोधनों का मकसद पाकिस्तान आर्मी एक्ट, 1952, पाकिस्तान नेवी ऑर्डिनेंस, 1961 और पाकिस्तान एयर फोर्स एक्ट, 1953 को चीफ ऑफ आर्मी द स्टाफ, चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ और चीफ ऑफ द एयर स्टाफ के अधिकतम कार्यकाल के अनुरूप बनाना है।
सदन में प्रस्ताव को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि ये कानून देश के हित में नहीं है। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान ने इस प्रस्ताव की निंदा की और कहा कि आज लोकतंत्र राजतंत्र में बदल गया है। वहीं सांसद उमर अयूब ने कि संसद में बिना डिबेट के इस तरह कानून पारित कराना असल में उसे कुचलने जैसा है। उन्होंने कहा कि यह देश और सेना, दोनों के लिए अच्छा नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा