हिसार: होटल से खाना लेने गए युवक को पीटा

4 मोटरसाइकिल पर आए थे 10 से 12 लोग

हिसार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल में खाना लेने गए एक युवक पर 10 से 12 लोगों ने हमला करके उसे घायल कर दिया। घायल युवक को होटल के कारिंदों ने उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। फिलहाल हिसार के नागरिक अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है।

सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने घायल युवक गोल कोठी निवासी सुनील के बयान पर नामजद सहित 10 से 12 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट की पूरी घटना होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को दिए बयान में सुनील ने बुधवार को बताया कि वह गोल कोठी हांसी का रहने वाला हूं और एसी रिपेयरिंग का काम करता है।

हांसी-जींद चौक पर उसकी एसी रिपेयरिंग की दुकान है। सुनील ने बताया कि वह गत दिवस रात करीब डेढ़ बजे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल पर खाना लेने के लिए गया। वहां उसने होटल पर मौजूद कारिंदे से खाना पैक करने के लिए कहा और वहीं पर बैठ गया। सुनील ने बताया कि उससे पहले होटल पर 10 से 12 युवक बैठे हुए थे। वहां बैठे युवकों में से एक युवक ने उसससे कहा कि तूं कहा का रहने वाला है। इस पर उसने कहा कि मैं गोल कोठी हांसी का रहने वाला हूं।

उसके बाद वहां बैठे दूसरे युवकों ने मुझसे हांसी में रहने वाले दो से तीन लोगों के बारे में पूछा। इस पर उस मैंने कहा कि वह इनमें से किसी को नहीं जानता। मैं तो सिर्फ अपने काम से काम रखता हूं। सुनील ने बताया इसी बात पर वहां बैठे युवकों ने मुझे थप्पड़ मुक्के मारे व मेरे साथ गाली गलौज करने लग गए। इसके बाद होटल पर काम करने वाले लोगों ने बीच बचाव करके मुझे उन युवकों से छुड़वाया और मेरे द्वारा आर्डर किया गया खाना मुझे पैक करके दे दिया। जब वह खाना लेकर हांसी बाईपास स्थित गीता चौक के पास पहुंचा तो पीछे से चार मोटरसाइकिल पर सवार होकर 10-12 युवक आए और मेरा मोटरसाइकिल रूकवाकर मेरे उपर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर मौके से फरार हो गए।

मारपीट के दौरान बेहोश हो गया था और होश आने पर रात को अपने घर चला गया। मेरा भाई अनिल मुझे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आया। और उसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया। सुनील ने शिकायत में बताया कि जब मैंने अपने तौर पर हमलावर युवकों के बारे में पता किया कि मेरे चोट मारने में मालिया मंडी हांसी निवासी विक्रम सैनी और उसके दोस्त शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर