पैसे नहीं देने पर मतदाता सूची से नाम हटाने और बांग्लादेश भेजने की धमकी
- Admin Admin
- Nov 09, 2025
कोन्नगर के यूट्यूबर पर ठगी का आरोप
हुगली, 09 नवंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में चल रही एसआईआर प्रक्रिया के बीच हुगली जिले के कोन्नगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक यूट्यूबर ने एक लकड़ी व्यापारी और उसके कर्मचारी को यह कहकर धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे और उन्हें बांग्लादेश भेज दिया जाएगा!
इस धमकी के बाद कथित यूट्यूबर ने व्यापारी से 40 हजार रुपये की मांग की और उसने 15 हजार रुपये ले लिए। बाद में जब पुलिस में शिकायत की बात उठी, तो आरोपित ने गिरफ्तारी के डर से पैसे लौटा दिए।
घटना हुगली के रिषड़ा इलाके की बताई जा रही है, जहां एक लकड़ी व्यापारी ने अपने काम के लिए दो साल पहले एक युवक को नौकरी पर रखा था। आरोप है कि उक्त यूट्यूबर ने उस कर्मचारी को “बांग्लादेशी” बताकर व्यापारी को ब्लैकमेल किया और पैसे की मांग की।
सूत्रों के अनुसार, व्यापारी ठगी का शिकार होने के बाद कानाईपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। हालांकि, पुलिस ने बताया कि अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
व्यापारी ने आरोप से इंकार करते हुए कहा कि मेरे यहां कोई बांग्लादेशी युवक काम नहीं करता था। उसने कहा था कि उसका घर बारासत में है। अब वह गायब है। मैंने पुलिस को इसकी जानकारी दी है, जांच जारी है।
स्थानीय तृणमूल नेता ने पूरे प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि अब कोई भी मोबाइल लेकर पत्रकार या यूट्यूबर बन जाता है। लोगों को डराकर, धमकाकर वसूली कर रहा है। प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



