पुलिस अधिकारी के घर में चोरी! दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी

कोलकाता, 06 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। शुक्रवार को सिटी सेंटर हाउसिंग के डी-6 क्वार्टर में चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी और आभूषण चुरा लिए। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

यह घर एएसआई संजय आकुली का है, जो वर्तमान में पुरुलिया पुलिस लाइन में तैनात हैं। शुक्रवार को उनकी पत्नी साती आकुली अपने बेटे को स्कूल से लाने गई थीं। महज आधे घंटे के अंदर, चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे गहने और 15 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

जब साती आकुली अपने बेटे के साथ घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर का नजारा देख वह हैरान रह गईं। अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया।

घटना के बारे में बात करते हुए साती आकुली ने बताया, सुबह 11:30 बजे बेटे को स्कूल से लेने गई थी और दोपहर 12 बजे लौटकर आई। घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। करीब 15 हजार रुपये नकद और कुछ गहने चोरी हो गए हैं।

दिनदहाड़े पुलिस अधिकारी के घर में चोरी की घटना ने स्थानीय निवासियों को चिंता में डाल दिया है। लोगों का कहना है कि जब पुलिसकर्मी का घर ही सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्गापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी (पूर्व) अभिषेक गुप्ता ने कहा कि हम मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं। अपराधियों की पहचान के लिए जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर