एक ही दिन में धेमाजी कोर्ट का दो अहम फैसला

- दुष्कर्म के दो आरोपितों को 25-25 वर्ष की सजा सुनाई

धेमाजी (असम), 5 अक्टूबर (हि.स.)। धेमाजी जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने धेमाजी बलात्कार मामले में दो दोषियों को 25-25 साल के कारावास की सजा एक ही दिन सुनाई । धेमाजी जिला न्यायाधीश की अदालत ने बलात्कार के दो अलग-अलग मामलों में यह सज़ा सुनाई है।

धेमाजी जिला न्यायाधीश कौशिक हजारिका की अदालत ने दो अलग-अलग मामलों में दोनों दोषियों को 25-25 साल के कारावास की सजा सुनाई है।

12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में सिलापथार थाना के केस नंबर 374/ 2021 में जितेन बरगोहाईं नामक आरोपित को तथा एक अन्य 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपित राजीव मेदेक को को 25-25 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई। न्यायालय ने दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद दोनों ही आरोपितों को दोषी पाते हुए आज सजा सुनाई। इस फैसले के आने से पीड़िताओं के परिजनों ने संतुष्टि व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर