दुरुपयोग की गई क्षेत्र पंचायत निधि की तत्कालीन बीडीओ से वसूली के लिए आरसी जारी

मुरादाबाद, 02 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के सात विकास खंडों के लिए 2015-16 में जारी क्षेत्र पंचायत निधि के करोड़ों रुपये के धनराशि की वसूली के लिए विभाग ने तत्कालीन बीडीओ से वसूली के लिए आरसी जारी कर दी है। निदेशालय ने जिला विकास अधिकारी गोविंद वल्लभ पाठक को सम्बंधित खंड विकास अधिकारियों को विकास कार्यों के लिए निकाली गई धनराशि के बिल वाउचर ऑडिट टीम के समक्ष जमा कराने के या फिर दुरुपयोग की गई धनराशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

जिला विकास अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ऑडिट टीम ने सन् 2015-16 में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए कार्यों को बिना टेंडर प्रक्रिया के कराने पर आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि ऑडिट के मुताबिक सम्बंधित खंड विकास अधिकारियों पर करोड़ों की धनराशि का भुगतान बाकी है। कई बार विभाग की ओर से नोटिस देने बाद भी किसी ऑडिट टीम को बिल वाउचर नहीं दिखाए। जिसके बाद विभाग द्वारा वसूली के लिए सभी की आरसी जारी की गई है।

जिला विकास अधिकारी गोविंद वल्लभ पाठक ने बताया कि मुरादाबाद ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए कार्यों में 4 प्रस्तावों पर जताई गई आपत्तियों में 2.23 करोड़ की धनराशि, बिलारी में ब्लॉक में 12 प्रस्तावों पर जताई आपत्तियों में 2.90 करोड़, कुंदरकी ब्लॉक में 7 प्रस्तावों पर जताई आपत्तियों में 3.19 करोड़ की, डिलारी ब्लॉक में 17 प्रस्तावों पर जताई गई आपत्तियों में 2.38 करोड़, ठाकुरद्वारा ब्लॉक में 03 प्रस्तावों पर जताई आपत्तियों में 59 लाख, छजलैट ब्लॉक 4 प्रस्तावों पर जताई आपत्तियों 44 लाख, मूंढापांडे ब्लॉक में 5 प्रस्तावों पर जताई आपत्तियों में दुरुपयोग की गई धनराशि 1.21 करोड़ की धनराशि की वसूली की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर