शोपियां में भूमिगत आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार व गोला-बारूद बरामद
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
शोपियां, 18 नवंबर (हि.स.)। शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एक भूमिगत आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों ने ठिकाने से हथियार व गोला-बारूद के साथ ही अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि शोपियां पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रू केलर के जंगलों में द रेजिस्टेंस फ्रंट नामक आतंकी संगठन के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद तथा कंबल, खाद्य पदार्थ और निजी इस्तेमाल की वस्तुएं व ट्रंक जैसी वस्तुएं बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस भूमिगत ठिकाने का इस्तेमाल करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अभी भी व्यापक तलाशी अभियान जारी है।अधिकारी ने बताया कि आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियानों का हिस्सा है।
-----------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह