मुख्यमंत्री ने की रिंग रोड धुलाई अभियान की शुरूआत

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज रिंग रोड पर सफाई अभियान की शुरूआत की। उन्होंने सिविल लाइंस स्थित खैबर पास चौक पर लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित व्यापक सड़क सफाई एवं धुलाई अभियान में सक्रिय भागीदारी की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने और धूल नियंत्रण सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। शहर में नियमित सड़क धुलाई, यांत्रिक सफाई व जमीनी निगरानी को अत्यंत तेज गति और गंभीरता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह और विधायक सूर्य प्रकाश खत्री ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। प्रदूषण के विरुद्ध - दिल्ली का युद्ध निरंतर जारी है।

रिंग रोड धुलाई अभियान के तहत सड़क, फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज साफ करने के साथ-साथ पूरे रिंग रोड के दोनों तरफ के पेड़ों, झाड़ियों आदि की धुलाई की जा रही है। इससे पहले कभी भी पूरे रिंग रोड की एक साथ सफाई व धुलाई नहीं की गई। अभियान के लिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य पूरे रिंग रोड को धूल से नियंत्रित करना और वायु गुणवत्ता में सुधार लाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

   

सम्बंधित खबर