चाय गिरने से झुलसा बच्चा, चिकित्सक के इंतजार में 26 मिनट खड़ी रही ब्रह्मपुत्र मेल
- Admin Admin
- Nov 03, 2024
मीरजापुर, 3 नवंबर (हि.स.)। मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह चाय से झुलसे बच्चे के इलाज के लिए ट्रेन न. 15657 ब्रहमपुत्र मेल प्लेटफार्म नम्बर दो पर 26 मिनट रूकी रही। बच्चे के उपचार के बाद ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना हुई।
दिल्ली से पटना जाने के लिए एक दंपति बेटे रितेश के साथ ब्रह्मपुत्र मेल के कोच संख्या ए-1 30 में यात्रा कर रहे थे। प्रयागराज से ट्रेन रवाना होने के बाद मांडा रेलवे स्टेशन पर बच्चे की मां ने चाय लिया। इसी दौरान मासूम के हाथ से लगकर गरम चाय उसके शरीर पर गिर पड़ा और वह झुलस गया। मेडिकल सुविधा के लिए दंपति ने रेलवे कंट्रोल रूम से मदद मांगी। इसकी सूचना कंट्रोल रूम ने अगले स्टेशन मीरजापुर को दी। ट्रेन रविवार की सुबह 10:10 बजे मीरजापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी हुई और मेडिकल सुविधा के लिए डॉक्टर का इंतजार किया गया। जानकारी मिलने पर आरपीएफ की ज्योति रानी और महिला टीटी पीड़ित के पास मौजूद रही। परिजन के साथ ही रेलवे का स्टाफ चिकित्सक का इंतजार करता रहा। लेकिन डॉक्टर मरीज का इलाज करने नहीं पहुंच सके। उनके स्थान पर महिला कंपाउंडर ने रितेश कुमार का इलाज किया। प्राथमिक इलाज के बाद ट्रेन को करीब 10:36 बजे आगे के लिए रवाना किया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि चाय से मासूम के झुलसने की सूचना मिली थी। पीड़ित को अटेंड किया गया। ट्रेन लगभग 26 मिनट तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही। महिला कंपाउंडर ने पीड़ित बच्चे का इलाज किया। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा