रामगढ़, 4 नवंबर (हि.स.)। श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विद्यालय परिसर में सोमवार को मानव श्रृंखला बना कर लोगों को वोट के लिए प्रेरित किया। रामगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। विद्यालयों के लगभग 500 से 600 बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर मतदान के लिए सभी को जागरूक कर विशाल मानव श्रृंखला बनाई। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था।
बच्चों ने मताधिकार का प्रयोग कर देश के प्रति कर्तव्यों के बारे मे बताया एवं एक स्वच्छ प्रत्याशी को चुनकर लोकतंत्र की मजबूती में भागीदार बनने का संदेश दिया। विद्यालय के प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रजातंत्र का आधार मतदान है। मतदाता की सक्रिय भागीदारी से इस देश का लोकतंत्र मजबूत एवं स्थाई रहता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश