गुवाहाटी, 02 दिसंबर (हि.स.)। राइनो शक्ति ऑपरेशनल लॉजिस्टिक सेमिनार गुवाहाटी के नारंगी मिलिट्री स्टेशन पर हाइब्रिड मोड में फॉर्मेशन मुख्यालयों के लिए सोमवार को शुरू हुआ।
सेना के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि इस दौरान सीमावर्ती बुनियादी ढांचे और संयुक्त रणनीतियों को मजबूत करने के लिए पूर्वानुमानित रसद के लिए राष्ट्रीय पहल, वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं और उन्नत तकनीक का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश