अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला और अभिनेता नागा चैतन्य साउथ सिनेमा की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ने पिछले साल 4 दिसंबर को एक बेहद निजी और पारंपरिक साउथ भारतीय समारोह में शादी रचाई थी। अब शादी की पहली सालगिरह पर शोभिता ने उस खास दिन की यादों को एक खूबसूरत वीडियो के जरिए अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस भावुक हो रहे हैं।
शोभिता और नागा की शादी पूरी तरह पारंपरिक अंदाज़ में हुई थी। वीडियो में दोनों सजे-धजे पारंपरिक दक्षिण भारतीय परिधानों में बेहद आकर्षक और खुश नजर आ रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन के रूप में उनकी केमिस्ट्री और मुस्कुराहटें देखकर शादी की यादें फिर से ताजा हो गईं।
वीडियो शेयर करते हुए शोभिता ने लिखा, हवा हमेशा घर की ओर बहती है। दक्कन वापस आकर, उस इंसान के साथ जिसे मैं पति कहती हूं, सूर्य की एक रोमांचक यात्रा पर, मैं एक नया एहसास महसूस करती हूं। श्रीमती के रूप में एक साल! उनके इस पोस्ट पर फैंस ने ढेर सारा प्यार बरसाया है। कई लोगों ने इस जोड़ी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं भी दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे



