शोपियां पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित आवासीय संपत्ति कुर्क की

जम्मू,6 दिसंबर (हि.स.)। मादक पदार्थों से संबंधित गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जारी उपायों के तहत शोपियां पुलिस ने हरमैन शोपियां निवासी मोहम्मद रफीक गनी के सर्वे नंबर 1169 मिन के अंतर्गत 2305244 मूल्य के 6 मरला क्षेत्रफल वाले दो मंजिला आवासीय मकान को कुर्क किया है।

यह संपत्ति अवैध मादक पदार्थों और मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त धन से अर्जित की गई पाई गई है। आरोपी पहले भी कई एनडीपीएस मामलों में शामिल रहा है जिनमें पुलिस स्टेशन शोपियां की एफआईआर संख्या 26/2020 और पुलिस स्टेशन हीरपोरा की एफआईआर संख्या 85/2022 शामिल हैं। कुर्की की प्रक्रिया एक विधिवत गठित पुलिस टीम कार्यकारी मजिस्ट्रेट, लंबरदार और चौकीदार की उपस्थिति में सभी कानूनी प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए की गई।

शोपियां पुलिस मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों के खिलाफ कानून को लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है और जनता से अपील करती है कि वे मादक पदार्थों से संबंधित गतिविधियों के बारे में कोई भी जानकारी दें।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर