संविदा आरएमए के भरोसे 30 बिस्तर अस्पताल भखारा

धमतरी, 26 मार्च (हि.स.)। भखारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए तय चिकित्सकों की भखारा में ही पदस्थापना की जाए, इससे बेहतर व समय में स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने शासन से मांग की है कि भखारा में पदस्थ डा को कुरुद व अन्यत्र रखे हैं, उसे तत्काल भखारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदस्थ किया जाए।

शासन के द्वारा भखारा क्षेत्रवासियों के लिए करोड़ों रुपये की लागत से 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है। एवं करोड़ों रुपये के उपक्रम पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था की गई जिसमें प्रमुख रूप से एक, मेडिसिन विशेषज्ञ प्रथम श्रेणी एवं तीन चिकित्सक द्वितीय श्रेणी तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पैरामेडिकल स्टाफ पदस्थ किया गया, ताकि अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। विडंबना है कि, डा हेमराज देवांगन, एवं डा शीला रानी देवांगन को कुरुद में अटैच किया गया है। डा पूजा जैन को यूपीएचसी धमतरी साथ ही दो वार्ड ब्वाय कुरुद कार्यालय में अटैच कर दिया गया है, जिससे अंचल के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। आश्चर्य की बात है कि द्वितीय श्रेणी अधिकारी के होते हुए भी संविदा आरएमए को प्रभारी बना दिया गया है, जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि आरएमए संस्था प्रमुख एवं वित्तीय प्रभारी नहीं हो सकते। पीएचसी भखारा में रात में कोई भी स्टाफ नहीं रहते। गर्भवती एवं घायल मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। भखारा क्षेत्रवासियों ने शासन से मांग की है कि भखारा में पदस्थ डा को कुरूद व अन्यत्र रखे हैं। उसे तत्काल भखारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदस्थ करें। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा अध्यक्ष राजू साहू का कहना है कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा रेफर सेंटर बनकर रह गया है। आरएमए के भरोसे चल रहा है। शासन के आदेश का पालन नहीं हो रहा है। समाजसेवी हरख जैन का कहना है कि ग्राम पंचायत भखारा का कहना है इस संबंध में जानकारी लेकर डॉक्टरों की मांग किया जाएगा। मनोज साहू भठेली वार्ड क्रमांक 11 का कहना है शासन ने इतना बड़ा अस्पताल बनवाया है। बड़े-बड़े डाक्टर की पोस्टिंग की है, ताकि हमें सस्ता इलाज मिल सके लेकिन यहां के डाक्टर को अन्यत्र पोस्टिंग की गई है, हमारे साथ धोखा किया जा रहा है, यहां डाक्टर अधिकांश समय नदारत रहते हैं।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जिला धमतरी अध्यक्ष तेजेश्वर कुर्रे का कहना है कि, शासन के नियमानुसार चिकित्सकों की पदस्थापना की जानी चाहिए। कुरुद के पूर्व विधायक लेखराम साहू का कहना है कि रसूखदार के इशारे पर भखारा मुख्यालय के स्टाफ को कुरुद एवं अन्यत्र में अटैच किया गया है। यह जनहित में नहीं है। दिनोंदिन आबादी बढ़ रही है, ऐसे में अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर