अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को मिली अपहरण की धमकी

पूर्वी चंपारण, 21 जून (हि.स.)। जिले के रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण की धमकी देने का मामला सामने आया है।

घटना के बाद डॉ. राजीव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को दी है। मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुर लछुमनवा पंचायत के सेमरी गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उसी भवन का एनओसी लेने एक युवक अस्पताल पहुंचा।

पूछताछ करने पर पहले उसने खुद को संवेदक बताया, लेकिन उसके पास भवन निर्माण से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं थे। इस पर उपाधीक्षक ने उससे कहा कि वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ पुनः अस्पताल आए। इसके बाद वह युवक अस्पताल से बाहर निकला और किसी को फोन लगाया। कुछ देर बाद वह फिर से डॉ. राजीव के पास आया और एक फोन उन्हें पकड़ा दिया। फोन पर मौजूद व्यक्ति ने डॉ. राजीव से बदसलूकी करते हुए कहा कि यदि एनओसी नहीं दी गई तो उन्हें रक्सौल से उठवा लिया जाएगा।

इस धमकी के बाद डॉ. राजीव ने तुरंत मामले की जानकारी जिला प्रशासन और सिविल सर्जन को दी। उन्होंने बताया कि एनओसी जैसी सरकारी प्रक्रिया नियमों के तहत ही दी जाती है और इसमें किसी प्रकार का दबाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। फिलहाल प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। धमकी देने वाले की पहचान और उसकी मंशा का पता लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। अस्पताल प्रशासन और चिकित्सक समुदाय में इस घटना के बाद चिंता का माहौल बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर